Suresh Raina seems to be a family man as he often shares pictures of himself with his wife and kids. Sometimes, he also posts photos featuring his parents. But, this time, Raina has displayed his romantic side. He has put out a picture with his wife Priyanka, expressing his feelings for her in the caption.
आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना लीग के आगामी 13वें सीजन में खेलते नहीं दिखेंगे. रैना निजी कारणों से वापस भारत लौट आए हैं. इसी बीच रैना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी पत्नी प्रियंका रैना के लिए प्यार का इजहार किया है. पत्नी के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए उन्होंने दिल को छू लेने वाली चंद पंक्तियां भी कहीं हैं. सुरेश रैना ने ट्वीटर पर लिखा-मेरी एक ही इच्छा है कि तुम खुद को मेरी आंखों से देखों.
#SureshRaina #PriyankaRaina #IPL2020